हिण्डालकों रेनुपावर की दिशिता महिला मण्डल ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम बैरपान में 101 वृद्ध विकलांग और निर्धन ग्रामीण परिवारों को उपहार दिये। दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इन्दु यादव ने इस अवसर पर सभी मौजूद ग्रामीणों व उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती है। अंधकार पर प्रकाश की जीत का दीपावली जैसा त्यौहार अनेकता में एकता का संदेश देता है। उन्होने 101 ग्रामीणों को स्टील के बर्तन, दिया बाती व मिष्ठान आदि वितरित किये। उपहार पाकर सभी ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इससे पूर्व बैरपान विद्यालय पहुंचने पर दिशिता महिला मण्डल की पदाधिकारियों व सदस्यों का शिक्षिकाओं ने स्वागत किया। इस मौके पर सचिव रितु हर्षवर्धन,सहसचिव कविता श्रीमाली,विभा शैलेष सिंह ,सपना तिवारी,विभा सिंह व आशा सैनी आदि मौजूद रही।